जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 30 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज का किया उद्घाटन

औरैया, जिले के ब्लाक में एक कार्यक्रम में पहुचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने जहा बीजेपी के कार्यकर्ताओं सहित जिलाधिकारी एसपी की मौजूदगी में सबसे पहले 30 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया जिसके बाद सभी ने राष्ट्रीय गीत गाया इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुचे इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान बढ़ाया है एक ऐसा प्रधानमंत्री जिसने ना सिर्फ सफाई कर्मियों के पैर धोए बल्कि आदिवासी जाति की महिला को राष्ट्रपति बनाया, कांग्रेस पार्टी युवा अन्य पार्टियां जातिगत परिवारवाद करती है राजनीती में बीजेपी पार्टी इन सब से है कोसों दूर है।

औरैया जनपद में पहुंचे जल शक्ति मंत्री व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को कार्यक्रम से पहले पुलिस ने जल शक्ति मंत्री को ब्लाक परिसर के अंदर गारद सलामी दी गई गारद सलामी के उपरांत जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 30 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया इसके उपरांत राष्ट्रगान करते हुए कार्यक्रम में पहुचकर महिलाओ की गोदभराई करते हुए बच्चे को गोद मे लेकर दूध पिलाया। वही मंच पर बीजेपी की तारीफ करते हुए
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि मै गलत कर सकता हु अधिकारी गलत कर सकता है पर मोदी योगी गलत नही है। वह ईमानदारी से सेवा करना चाहते है नेता के नाम पर कोई साथी हो सकता है वो ईमानदारी से काम करना चाहते है लेकिन जो गलत करेगा वो आज नही कल हट जाएगा ईमानदारी से आपके पास पैसा पहुचेगा ईमानदारी से आपका पक्का मकान बनेगा। स्वास्थ्य ठीक करने के लिए योग करिए मोटा अनाज खाइए जो मोदी जी कह रहे है ज्यादा पिज़्ज़ा बर्गर के चक्कर मे मत पड़ो स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी खुशियाली रहेगी सम्पन्यता आ जाए पैसा आ जाए सब कुछ आ जाए लेकिन स्वास्थ्य ठीक नही तो सब बेकार है।

इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरीके से स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपना देखा था आज माननीय मोदी जी के नेतृत्व में योगी जी के नेतृत्व में जो देश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ रहा है और स्वामी विवेकानंद ने जो सपना देखा था कि मेरी मां ऊंचे स्थान पर बैठकर पूरी दुनिया को दिशा दे देश के ऋषि-मुनियों ने तपस्या ने स्वतंत्रता सेनानियों ने तिरंगा के लिए भारत माता की जय के लिए सीने पर लोगों ने गोलियां खा ली और देश के लिए शहादत हो गए आज उन्हीं की याद में तिरंगा झंडा को फहराया गया है वास्तव में आज उनकी आत्मा को शांति मिलती है कि आज हिंदुस्तान में जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया मोदी जी के नेतृत्व में राज में योगी जी के नेतृत्व में अमूल्य चूक परिवर्तन हुआ है अब हिंदुस्तान ही नही बल्कि दुनिया की धरती पर उतरते है तो भारत माता की जय वंदे माता का नारा लगता है विक्टोरिया महल मव जब प्रवेश करते है जो अंग्रेज भारत माता की जय बोलकर गोली मरते थे और वे स्वतंत्रता सेनानियों के ऊपर अत्याचार करते थे और आज वही विक्टोरिया महल में वंदे मातरम भारत माता जय का नारा लगता है यानी कि वह सपना साकार हो रहा है जो हम लोग देखे थे और देश के अंदर देश के अंदर पूरी दुनिया के अंदर राज्य का भी सम्मान बढ़ रहा है देश और विदेश से लोग आते हैं अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में आते हैं घूमने के लिए यहां की सड़कों का जाल यहां की एयर कनेक्टिविटी यहां की एयरपोर्ट यहां की ट्रेन फाइव स्टार की हमारे यहां बस स्टेशन बने हुए हैं लोगों को लग रहा है की अमूल पूर्व परिवर्तन हुआ है इसीलिए हमारे यहां निवेश हो रहा है लोग बढ़ रहे हैं दुनिया की कंपनी विदेश की कंपनी उत्तर प्रदेश में आ रही हैं नौजवानों को रोजगार मिलेगा कानून का राज है

पहले क्या स्थिति थी देश के अंदर राज्य के अंदर 5:00 बजे के बाद दुकान मकान बंद कर लेते थे बेटियां सड़कों पर नहीं दिखाई देती थी आज 12:00 बजे रात को भी किसी ग्रामीण से किसी शादी से हर को औरैया में आ जाती हैं यह कानून व्यवस्था है सड़कों पर रात भर चलते हैं लोग अयोध्या दर्शन करना हो काशी दर्शन करना हो मूलभूत परिवर्तन है दुनिया के राष्ट्रपति ने कदम रखा भोले नाथ का अभिषेक किया और गंगा आरती किया यह है जो सपना साकार कर रहा है मोदी जी और राज्य के अंदर योगी जी कर रहे हैं यही नहीं गरीबों को भी सुभाष चंद्र बोस स्वामी विवेकानंद जितने भी पूज्य बाबा भीमराव अंबेडकर जितने भी महापुरुषों ने सपना देखा था नर सेवा नारायण सेवा है उसको भी साकार करना देश के अंदर तीन करोड़ 25 लाख लोगों को पक्का आवास देना लखपति बनाना शौचालय देना आयुष्मान कार्ड गैस कनेक्शन देना गरीबो को देना यह सब में अधिकारी भी लगे हुए है परिश्रम कर रहे है।

वही गड्ढा मुक्त सड़के भी हुई है अच्छी अच्छी सड़के गड्ढा मुक्त हुई है पहले अपने खुद ही देखी होगी सड़के कानपुर से औरैया आने में या लखनऊ से भोगनीपुर आने में बाकी प्रधानमंत्री सड़क योजना जिस प्रकार बना है नेटवर्क बना है जहा पर ऐसी एक दो जगह कमियां है उनको भी पूरा किया जाएगा आज लगता है कानून का राज है आज लगता है विकास का राज है जिसको लेकर देश का सम्मन विदेश में बढ़ रहा है जिसका लोग रिजल्ट देते है मुझे सिंगापुर में एक युवक मिला बोला मैं काशी घूमने गया था गलती से मैं हजार रुपए ई रिक्शेवाले को दे दिया हमारा ₹500 वापस कर दिया उसके वापस करने से देश का सम्मान बढ़ा औरैया में कोई विदेशी पर्यटक फस जाए औरैया में कोई मदद कर दे उसका जापान में भी नाम बढ़ेगा इसलिए देश में बदलाव हुआ है जातिवाद परिवारवाद वंशवाद जातिवाद से ऊपर बढ़कर राष्ट्रीयवाद से बढ़ कर सोच रहे है और विकास के लिए सोच रहे है लोगो को परिवर्तन हुआ है भृष्टाचार से ऊपर उठ रहे है इसलिए बीजेपी पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है बीजेपी पार्टी में ना तो परिवारवाद चलता है ना जातिवाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद जातिवाद की राजनीति करती है जबकि बीजेपी इन सब से कोसों दूर है। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि भारत देश का मान भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी बढ़ाने वाले भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सपना साकार किया है आज भारत का नाम विदेशों में बड़े ही गर्व मान सम्मान से लिया जाता है वही यूपी में हाईवे व सड़कों का जाल देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं और यहां की तकनीक सीख रहे हैं आज इन्वेस्टर यूपी में इन्वेस्ट करने को तैयार हैं। इसके साथ ही स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जात पात छुआछूत से कोसों दूर है और इसका उदाहरण है उन्होंने सफाई कर्मियों के सार्वजनिक पर धोए इसके साथ ही साथ आदिवासी जांच की महिला को राष्ट्रपति बनाया।

About Post Author