ड्रोन कैमरे की नजर में नो पार्किंग, सक्रिय होगा यूटीए

देहरादून : देहरादून में यातायात व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन गई है। एक ओर जहाँ सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ने लगी है, वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे बेतर्तिबी से खड़े वाहन, ओर नो पार्किंग पर खड़े वाहनों ने भी ट्रेफिक व्यवस्था के लिए परेशानी खड़ी की हैं। शहर में बढ़ रहे यातायात को दुरुस्त करने को लेकर बीते सोमवार को मुख्य सचिव डा एस एस संधु ने सचिवालय में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने यातायात सम्बन्धी बिषयों पर वार्ता की। उन्होंने अर्बन मेट्रोपोलिटल अथॉरिटी जो निष्क्रिय पड़ी हुई है, उसे सक्रिय करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यातायात की व्यवस्था के लिए साईकिल ट्रेक, अंडरपास और अर्बन रोप वे को भी कहा।

चौराहो से विद्युत पोल हों स्थानांतरित

सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने कहा कि यातायात को दुरुस्त किया जाये। साथ ही अभियंत्रिक कार्यों में भी सुधार के प्रयास किये जाये। चौराहो पर विद्युत खम्बो को दो हफ्ते के भीतर स्थानांतरित किया जाये। चौराहे जहाँ पर ट्रेफिक अधिक है, सीसीटीवी लगाए जाये साथ ही ड्रोन का भी इस्तेमाल हो। जिससे ट्रेफिक नियमो का उलंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि स्कूल बस द्वारा ट्रैफिक को ब्लॉक ना किया जाए इस सम्बन्ध में स्कूलो से बात कि जाय, इसके अलावा कई मॉल अपनी पार्किंग का इस्तेमाल नहीं करते इनको भी नोटिस देकर तलब किया जाए। साथ ही सार्वजनिक वाहनों को बढ़ाने पर जोर भी दिया। बैठा में मुख्य सचिव के अलावा डीएम सोनिका, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निदेशक यातायात मुख़्तार मोहसिन, एस पी यातायात प्रहलाद कोंडे आदि मौजूद थे।

About Post Author