कबाड़ के गोदाम में जहरीली गैस का रिसाव, 32 लोग हुए घायल

कबाड़ के गोदाम में जहरीली गैस का रिसाव

उत्तराखंड के उधम सिंहनगर जिले में कबाड़ के गोदाम में गैस सिलिन्डर का रिसाव हो गया और पूरे गोदाम में जहरीली गैस फैल गई। इस गैस की चपेट में आने से कई लोग भी बेहोश हो गए और इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी, एसडीएम, सीओ,एसडीआरईएफ, फायर ब्रिगेड और काफी पुलिस टीमें वाह पहुची पर वह लोग भी गैस की चपेट में आ गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अब तक 32 लोग जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए है और लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जिस में से 10 लोग आयसीयू में भर्ती है। गैस की बदबू से लोगों को काफी परेशानी होने लगी जिसके लिए उन सभी को आक्सिजन सपोर्ट दिया गया है ताकि उनको सांस आने में कोई दिकत न हो। एसडीएम ललित नारायण ने बताया की फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पा रहा है की सिलिन्डर में कौन सी गैस थी। उसकी पता लगाने में केमिस्ट की मदद ली जा रही है।      

About Post Author