अल्मोड़ा में मासूम बच्चों के सर पर लीसा उड़ेल के ठेकेदार के कर्मचारियों ने की शर्मनाक हरकत | मशला अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील के ग्राम पंचायत टिटरी के गुरना गाँव के बच्चों की बताई जा रही हैं | दरअसल वन विभाग जौरासी ग्राम पंचायत सानेभीरा ग्राम चोना के जंगलो मे पेड़ों पर लीसा निकालने के लिए गमले लगाए गए थे | जिनमे से कुछ गमले बच्चों ने खेल खेल में गीरा दिए थे | जिसके बाद गुस्साये ठेकेदार के नेपाली कर्मचारियों ने मासूम बच्चों को घर पर बुलाकर बच्चों के सर पर लीसा डाल दिया | यह अमानवीय कृत्य के बाद इसकी विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई | यूकेडी के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बाल विकास सचिव से कार्यवाही की मांग की हैं | यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की हैं | तथा यूकेडी नेता शिवप्रसाद ने उत्तराखण्ड सरकार से निवेदन किया हैं की इसका संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं | तथा चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ हैं |