उत्तराखंड : राज्यपाल ने किया पुलिस हेडक्वायर सरदार पटेल भवन का निरीक्षण

उत्तराखंड, देहरादून : प्रदेश के राज्यपाल ले गुरमीत सिंह सेनि ने देहरादून स्थित पुलिस हेडक्वाटर सरदार पटेल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होने कहा कि इस बात की खुशी है कि हमारी पुलिस मोर्डनाजेशन, तकनीकी की ओर बढ़ रही है। कहा कि उन लोगों की सराहना करता हूँ जिन्होंने इसको बनाया है। कहा कि जब मैने इस भवन में कदम रखा तब पढ़ा भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड यह एक सबसे बड़ा संदेश है।

दरअसल आपको बता दें कि राज्यपाल ले गुरमीत सिंह सेनि ने आगे कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस एक वॉरियर है जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। कहा कि कॉल सेंटर का निरीक्षण करने पर देखा कि एमरजेंसी हेल्पलाइन न 112 पर आमलोगों की शिकायत आने पर किस प्रकार से पुलिस द्वारा उसकी रिकार्डिंग करके सुना जाता है, साथ ही उसे रिस्पास देकर समस्या का निवारण किया जाता है। जनता किसी भी माध्यम से कॉल, वॉट्सएप करके अपनी शिकायतों का निवारण पा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार धाम और कावण यात्रा के दौरान पुलिस की बेहतरीन व्यवस्था के लिए पूरे उत्तराखण्ड की ओर से धन्यवाद दिया। आपदा के समय में भी पुलिस द्वारा कंट्रोल. कोर्डिनेशन और कम्युनिकेशन की बेहतर व्यवस्था लोगों के लिए की गयी है उसकी भी सराहना करी।

 

 

About Post Author