उत्तराखंड: अग्निशमन ने की पेसिफिक मॉल में मॉक ड्रिल, आग को बुझाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

उत्तराखंड- शहर में किसी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन पूरे समय तैयार रहता है। इसी को लेकर अग्निशमन समय- समय पर अपनी तैयारियों को परखता भी रहता है। इसी क्रम में शहर के एक मॉल पैसिफिक मॉल में अग्निशमन टीम ने मॉक ड्रिल की। इसमें इमरजेंसी के दौरान किस तरह से रैपिड एक्शन के साथ ही लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकालना है, इसको परखा गया। इसको लेकर अग्निशमन अधिकारी सुरेश रवि ने कहा कि मॉल में मॉक ड्रिल के दौरान एक अलार्म बजाकर सभी लोगों को अलर्ट किया गया। मॉल में आग लगने की सूचना दी गयी साथ ही मॉल में फंसे हुए लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग पर काबू पाने के साथ ही कैसुअल्टी को भी बाहर निकाला गया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल समय-समय पर हमारे द्वारा की जाती है। जिससे आपातकाल के दौरान टीम वर्क बेहतर हो सके। इसके अलावा मैनपावर को लेकर उन्होंने कहा कि वर्तमान में नये प्रशिक्षु हमारे अग्निशमन में आ चुके हैं जिससे मैनपावर की कमी काफी हद तक पूरी हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि हमारी टीम के साथ कुछ समितिया भी मदद करती है, जिससे हमारा कार्य और सुगम व बेहतर हो जाता है। साथ ही इस तरह की मॉक ड्रिल लोगों के बीच ही की जाती है, जिससे उनमें भी आगजनी के दौरान किस तरह से अपना बचाव करना है इसकी जागरूकता आ जाती है।

ये भी पढ़ें-   छत्तीसगढ़: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बसना में मनाई गई बसंत पंचमी

About Post Author