छत्तीसगढ़: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बसना में मनाई गई बसंत पंचमी

रिपोर्ट:गौरव चंद्राकर

बासन/महासमुंद- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बसना में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तथा प्राचार्य के.के. पुरोहित के मार्गदर्शन से बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर मातृ पितृ दिवस मनाया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती की तैलचित्र पर प्राचार्य के.के.पुरोहित, प्रधान पाठक (माध्यमिक) एच.के. दास, प्रधान पाठक (प्राथमिक) एच.आर. साव ने माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किए और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी बच्चो को को गुलाल लगाया गया तथा बसंत पंचमी की महिमा के बारे में बताया गया  तथा बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना, श्लोक पढ़कर सुनाए जिसमें तेजस्विनी, अदिति साव, सौम्या कर, लिवेश साहू, दिव्यांश अग्रवाल, चहक सिन्हा, सिद्धि राजपूत, हितेश पटेल, धैर्यराज साहू, इम्तियाज आदि बच्चों ने भाग लिया। वार्षिक उत्सव में भाग लिए बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें कक्षा पहली का छात्र भावेश बंजारा ने जलवा जलवा डांस की प्रस्तुति पर सर्वाधिक 3300 रुपए प्राप्त किया और अंत में प्राचार्य के.के.पुरोहित ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

यह जानकारी मीडिया प्रभारी योगेश कुमार बढ़ाई ने दी।

ये भी पढ़ें-  Farmers Protest: कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए- पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी

About Post Author