उत्तराखंड : सड़क हादसे में 3 कांवड़ियों की हुई मौत

KNEWS DESK… उत्तराखंड में डंपर-कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में 3 कांवड़ियों की जान चली गई है। इस घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने 1 कार में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों के गुस्साए भीड़ को शांत करवाया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। रविवार को कांवड़ियों का एक दल बाइक से हरिद्वार गंगाजल लाने के लिए गया था। जब वे जल भरकर  वापस लौट रहे थे तभी सिवि​​​​​​ल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में कोर-मंगलौर के बाईपास के खटका गांव के नजदीक एक डंपर ने  एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में 3 बाइक सवार कांवड़िए भी आ गए। कार और डंपर की भिड़ंत में बाइक सवार कांवड़ियों के आने से 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 1 कांवड़िया इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।इस दौरान गुस्साई भीड़ ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और वहां खड़ी कार को आग लगा दिया। हादसे में मनोज, अनिल कुमार जिनकी मौत मौके पर ही हो गई थी। तीसरे मृतक के नाम की सूचना अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि कार-ट्रक और बाइक आपस में टक्कराई हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

About Post Author