रिपोर्ट: रईस अल्वी
संभल :जिले में लहूलुहान अवस्था में युवक और युवती के मिलने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर पीएम को भेजा है वही चिंताजनक हालत में युवक को हायर सेंटर रेफर भेजा है मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के मौला गढ़ स्थित ग्रामीण इलाके के नलकूप के पास का है जहां गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक और युवती लहूलुहान अवस्था में पड़े हैं सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मृत अवस्था में पड़े देखा तो वही युवक गंभीर रूप से घायल था आनन-फानन में पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वही गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजा जहां से उसे चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर किया है
वही घटना के बाद पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे हैं उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.
एसपी ने बताया
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मृतक युवती मंजू की मौके पर ही मौत हुई है जबकि युवक सचिन के पेट में गंभीर चोट के निशान हैं दोनों ही चंदौसी इलाके के रहने वाले हैं एसपी ने बताया कि मौके पर कोई ऐसा शस्त्र नहीं मिला है जिससे जानकारी मिल सके कि युवक और युवती पर किस हथियार से वार किया गया है एसपी के अनुसार आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने शॉट गन की आवाज सुनी थी बाहर हाल इस मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है एसपी ने ऑनर किलिंग की घटना से फिलहाल इनकार किया है उन्होंने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है जांच के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है.
चंदौसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक का कहना हैं
वही चंदौसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर हरवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की उसकी हत्या गोली मारकर की गई है या फिर किसी और चीज से उसे मौत के घाट उतारा गया है वहीं उन्होंने बताया कि युवक के पेट में गंभीर निशान है और ऐसे में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.