महिला का आरोप, नर्स बोली ‘यहां बिना पैसा लिये नहीं की जाती डिलीवरी’

रिपोर्ट: प्रशांत सोनी

कासगंज:भले ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य कर्मियों को बार बार सुधरने की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन कासगंज के स्वास्थ्य कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं,डिलेवरी के नाम पर की जा रही वासूली.

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स ‘बिना रूपये लिये डिलेवरी नहीं करते’,जहां तैनात  स्टाप नर्स ने प्रसूता को एचआईवी पाँजेटिव बताकर उसके तीमरदारों को हड़काया और डिलेवरी के नाम पर चार हजार रूपये वसूल लिये, इतना ही नहीं स्टाफ नर्स की इंचार्ज भी हैं, जब इंचार्ज ही खुलकर अवैध वसूली कर रही हैं, तो बाकी स्टाफ का आलम क्या होगा, इन सब बातों का खुलासा प्रसूता के साथ आई पीड़िता तीमरदार कुंती देवी ने किया, तीमारदार कुंती देवी ने मीडिया और सीएमएस संजीव कुमार को इस मामले में लिखित शिकायती पत्र देकर स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की है.

वहीं जिला अस्पताल सीएमएस संजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिस महिला ने शिकायत की है, वो दुबारा आये और जिसने पैसे लिये हैं, उसकी शिनाख्त करें, निश्चित ही कार्रवाई की जायेगी.

 

About Post Author