के-न्यूज/संभल, बच्चो को खाने में नमक की जगह सर्फ दिये जाने पर सहायक अध्यापक ने अपने हेड से षिकायत की तो हेड मास्टर ने महिला अध्यापक को धमकी दे डाली, धमकी के साथ साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिसमें महिला अध्यापक ने थाने में तहरीर दी है।।
क्या है पूरा मामला ?
बहजोई के ग्राम परतापुर के प्राथमिक विद्यालय का है जहां महिला सहायक अध्यापक नेहा पंवार कार्यरत है जिसमें प्राथमिक विद्यालय में बच्चो का आरोप है कि खाने पर नमक के बजाय डिटरजेंट पाउडर दिया जा रहा है जिसमें इस पर महिला सहायक अध्यपक ने अपने हेड षिकायत की लेकिन हेड मास्टर अपनी दंबगाई दिखाने लगे और महिला सहायक अध्यापक को हड़काने लगे, और अभद्र व्यवहार किया इतना ही नही देख लेने की धमकी दी गई, पूरे मामले में महिला सहायक अध्यापक नेहा पंवार ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा नही लिखा है। वही इस मामले पर जब बीएसए से जानकारी ली लेकिन बीएसए ने जानकारी देना उचित नही यमझा और किसी पत्रकार का फोन नही उठाया, सवाल सबसे बड़ा ये उठता है कि बच्चो के खाने में पाउडर दिया जा रहा है इतनी बड़ी लापरवाही कैसी हो सकती है और क्या षिकायत करना गलत है जो हेड मास्टर अपनी दबंगाई दिखाने लगा और षिकायत करने आई महिला सहायक अध्यापक को धमकी दे दी, जिससे महिला अध्यापक सहमी हुई है, इसके अलावा गामवासियो में रोश भी व्यप्त है।