लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच पर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज आने वाला फैसला फिलहाल बुधवार तक के लिये टल गया।बता दें कि कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और कल फिर सुनवाई के बाद ही हाईकोर्ट इस मामला पर अपना फैसला सुनाएगा। ऐसे में अधिसूचना जारी करने पर लगी रोक अभी बरकार रहेगी।
उत्तर प्रदेश में 545 नगर पंचायत, 200 नगर पालिका परिषद और 17 नगर निगम के अध्यक्ष, महापौर और पार्षद सीटों के लिए चुनाव होना है। निकाय चुनाव के लिए बीजेपी, सपा, कांग्रेस, बसपा, आरएलडी, अपना दल, और निषाद पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों के लाखों दावेदार मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की निगाहें लगी हुई हैं।