KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हो रही दुर्घटना से नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि एक्सप्रेस-वे व हाईवे के किनारे शराब की दुकानें होती हैं और इनके साइनेज बोर्ड बहुत बड़े होते हैं। इन साइनेज बोर्ड को छोटा किया जाए और जरूरत न होने पर इन दुकानों को बंद किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अक्सर देखने में आता है कि ई-रिक्शा नाबालिग बच्चे चलाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है। इन ई-रिक्शा वाहनों का वैरिफिकेशन कराने के निर्देश जारी किए। इन आदेशों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरटीओ को बिचौलियों एवं दलालों से पूर्ण मुक्त रखने का आदेश दिया और कहा कि समय-समय पर रैंडम चेकिंग अभियान भी चलाएं जिससे इसपर अकुंश लग सके।

सीएम योगी ने कहा कि सड़क जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए प्रदेश में पर्याप्त मैनपॉवर उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर सिविल पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड के जवानों को ट्रेनिंग देकर ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों, स्कूलों एवं मुख्य बाजारों के टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराए।