सपा डेलिगेशन का 10 दिसंबर तक संभल में प्रवेश निषेध, नेता प्रतिपक्षों के घरों के बाहर पुलिस बल किए गए तैनात

KNEWS DESK, शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के घरों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को संभल जाना था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने नेताओं के घरों के बाहर पहरा लगा दिया।

Sambhal Violence News Live Update Internet Service School Close Jama Masjid Survey Clash News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Sambhal News Live:संभल प्रशासन... उपद्रवियों से होगी नुकसान की

लाल बिहारी यादव की टिप्पणी

लाल बिहारी यादव ने बताया कि पुलिस ने उन्हें संभल के डीएम का पत्र दिया है। इस पत्र में कहा गया है कि 10 दिसंबर तक संभल में किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि का प्रवेश प्रतिबंधित है। सपा अध्यक्ष श्यामलाल पाल के घर के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है।

माता प्रसाद पांडेय का बयान

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के वृंदावन योजना स्थित आवास पर शुक्रवार रात से ही पुलिस तैनात है। पांडेय ने बताया कि उन्हें कोई लिखित नोटिस नहीं दिया गया, केवल मौखिक रूप से जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा, “नियमानुसार नोटिस दिया जाना चाहिए। बस ऐसे ही घर के बाहर पुलिस लगा दी गई।” माता प्रसाद पांडेय ने इस कार्रवाई को सरकार की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, “यह सरकार अपने कार्यों पर पर्दा डालने के लिए यह सब कर रही है। अन्य लोग जिले में जा रहे हैं, लेकिन हमारे जाने से अशांति पैदा होने की बात कही जा रही है।” वहीं पांडेय ने डिविजनल कमिश्नर पर निशाना साधते हुए कहा, “वे उधार के कमिश्नर हैं। यहां के स्थायी अधिकारी नहीं हैं, इसलिए प्रदेश की जिम्मेदारी को समझने में असमर्थ हैं।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.