Bigg Boss 18: अदिति मिस्त्री बिग बॉस के घर से हुई एक्टिव, घरवालों के फैसले से यामिनी मल्होत्रा का फूटा गुस्सा, कहा – “यह सब धोखेबाज हैं”

 KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के घर से इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन की खबर ने सभी को चौंका दिया। इनमें से एक कंटेस्टेंट, अदिति मिस्त्री, शो से बाहर हो चुकी हैं। अदिति को शो से बाहर जाने का कारण उनके साथी घरवालों का उन्हें वोट न करना था, जिससे उनकी यात्रा खत्म हो गई।

Bigg Boss 18' will premiere this October! Salman Khan returns as host - The  Economic Times

अदिति मिस्त्री का एविक्शन

बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस ने ‘वाइल्ड कार्ड’ कंटेस्टेंट्स के लिए एक टास्क रखा था, जिसमें घरवालों को यह सुनिश्चित करना था कि वे किस कंटेस्टेंट को आगे बढ़ने का मौका देंगे। इस टास्क में घरवालों को उस ‘वाइल्ड कार्ड’ कंटेस्टेंट को सुरक्षित करने के लिए वोट देना था, जिससे उन्होंने घर में सबसे मजबूत कनेक्शन बनाया था। अविनाश मिश्रा ने अपने अच्छे दोस्त यामी मल्होत्रा को सुरक्षित किया और बताया कि यामी के अलावा, वह ईशा सिंह और विवियन डीसेना पर भी पूरा विश्वास करते हैं। इसके अलावा, अन्य घरवालों ने अपना वोट ईडन रोज को दिया। वहीं अदिति मिस्त्री को इस टास्क में कोई वोट नहीं मिला, जिसके चलते उनका एविक्शन हो गया। बिग बॉस ने इस दौरान कहा कि अदिति ने इस शो को सिर्फ एक खेल के रूप में लिया, और शायद यही वजह थी कि उन्हें बाहर कर दिया गया।

Bigg Boss 18 Wild Card Contestants Edin Rose Yamini Malhotra Aditi Mistry  Reveals These Are On My Radar वाइल्ड कार्ड हसीनाओं के निशाने पर हैं ये  कंटेस्टेंट, एडिन बोलीं- मैं दूसरों के

यामिनी मल्होत्रा का गुस्सा

अदिति मिस्त्री के एविक्शन के बाद, शो की एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा ने अपने गुस्से का इज़हार किया। यामिनी मल्होत्रा, जिन्हें बिग बॉस के फैंस इस सीजन की ‘शहनाज गिल’ मान रहे थे, घरवालों के फैसले से काफी नाराज हो गईं। यामिनी ने कहा, “यह सब धोखेबाज हैं! इतना समय नहीं हुआ और इनको अचानक ईडन से प्यार हो गया है। ये लोग नहीं चाहते कि मैं आगे जाऊं।”

यामिनी ने अपने आंसुओं के साथ घरवालों के इस फैसले को निराशा जताई। उनके इस गुस्से का कारण था कि जिन घरवालों के साथ उन्होंने गहरी दोस्ती बनाई थी, उन्होंने ईडन रोज को वोट दिया था। यामिनी, विवियन डीसेना, सारा आरफीन खान, और श्रुतिका राज के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर कर रही थीं, और इन्हीं तीनों के ईडन को वोट देने से वह आहत हुईं।

Bigg Boss 18: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Actress Yamini Malhotra To Be  Next Wild Card Entry In Salman Khan's Show?

शो में ताजगी और विवादों का दौर

बिग बॉस 18 में हर हफ्ते नई उलटफेरें देखने को मिलती हैं, और इस हफ्ते का एविक्शन शो में एक नई चिंगारी लेकर आया है। अदिति मिस्त्री के जाने से घरवालों में तनाव का माहौल बन गया है, लेकिन साथ ही यामिनी मल्होत्रा के गुस्से ने भी शो में एक नया मोड़ लिया है। दर्शकों के लिए यह शो और भी दिलचस्प बन गया है, क्योंकि हर दिन नई चुनौतियों और रिश्तों का सामना होता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.