मुख्तार अंसारी दोषी करार, अवधेश राय हत्याकांड में 32 साल बाद आया फैसला

KNEWS DESK- अवधेश राय हत्याकांड में 32 साल बाद फैसला आ चुका है जिसमें कोर्ट ने मुख्तार अंसारी दोषी करार दिया है| उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट में सजा सुनाई है| मामले में दोपहर 2 बजे अंसारी को सजा सुनाई जाएगी|

 

जानकारी के अनुसार, 32 साल पुराना यह मामला है. पूर्वांचल में अवधेश राय हत्याकांड का ट्रायल वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा था. इस केस में मुख्तार अंसारी और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम नामजद किए गए थे.  3 अगस्त 1991 को अजय राय के भाई अवधेश राय की उनके घर के सामने ही हत्या कर दी गई थी, जिसमें मुख्तार अंसारी और अब्दुल कलाम नामजद किए गए थे. 32 साल की लड़ाई के बाद आज मुख्तार को दोषी करार दिया गया है|