डिजिटल डेस्क- राजधानी में बीबीडी ग्रुप (बाबू बनारसी दास ग्रुप) के खिलाफ आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 100 करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी संपत्तियां जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति निषेध इकाई द्वारा की गई है, जो लंबे समय से इस मामले की जांच कर रही थी। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इन संपत्तियों को चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के नाम पर खरीदा गया था, जबकि असली मालिकान बीबीडी ग्रुप से जुड़े प्रभावशाली लोग हैं। इन संपत्तियों में अयोध्या रोड के आसपास स्थित कई अहम जमीनें शामिल हैं। ये जमीने 2005 से 2015 के बीच लगभग 8 हेक्टेयर खरीदी गईं थी।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नाम पर खरीदी गई थी संपत्ति
आयकर विभाग ने जांच में पाया कि ये संपत्तियां उन लोगों के नाम पर थीं, जिनके पास इतनी बड़ी संपत्ति खरीदने के लिए कोई वैध आय का स्रोत नहीं था। BBD ग्रुप के संचालकों ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों और सहयोगियों को बेनामीदार के रूप में इस्तेमाल किया।
खरीद-फरोख्त पर लगी रोक
आयकर विभाग ने लखनऊ के सभी उप निबंधक कार्यालयों को पत्र भेजकर इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, विभाग ने उन संपत्तियों की जानकारी भी मांगी है जो हाल ही में बेची जा चुकी हैं। आशंका है कि कुछ जमीनें करीबी लोगों को बेची गई हों ताकि कार्रवाई से बचा जा सके।