कानपुर- बिल्हौर नगर पालिका परिषद की बैठक के दौरान भाजपा समर्थित पार्षद ने जमकर हंगामा काटा। इस चल रही बैठक में मच गई। हंगामा होता देख बैठक में मौजूद पार्षद और अधिकारी मामले में बीच-बचाव करते हुए हंगामा कर रहे पार्षद को समझाने लगे पर पार्षद ने किसी की एक न सुनी और हंगामा करता रहा। मामला कानपुर क बिल्हौर से जुड़ा हुआ है। बिल्हौर नगर पालिका में बजट को लेकर बैठक चल रही थी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी समर्थित पार्षद की नगर पालिका में कार्यरत बाबू से कहासुनी हो गई। पार्षद ने बाबू को बोतल फेंक कर मार दी। इसके बाद चेयरमैन से बोला चीर कर रख दूंगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
3 मिनट 14 सेकेंड के वायरल वीडियो में बीजेपी पार्षद अतुल तिवारी की सदन में बैठे बाबू जितेंद्र सिंह से पूरी नगर पालिका हाईजेक करने का आरोप लगाकर उग्र हो गए। पार्षद ने कहा कि यहीं मारूंगा। इसके बाद मेज पर हाथ पटकते हुए बाबू को बोतल फेंक कर मार दी। बाबू ने विरोध करते हुए कहा कि फालतू बात मत करना। यहां 24 लोग और बैठे हैं।
अन्य पार्षदों ने कराया मामला शांत
पार्षद ने चेयरमैन इखलाख अहमद से कहा कि तुम दोनों को मारूंगा और चीर दूंगा। इसके बाद दोनों तरफ से हंगामा शुरू हो गया। किसी तरह से अन्य पार्षदगणों ने बवाल शांत कराया। चेयरमैन इखलाख का कहना है कि बैठक में जो भी हुआ उसका वीडियो वायरल है। सदन में मौजूद लोगों से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना है कि ईओ की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे थे, लेकिन तब तक मामला शांत हो गया था। यदि मामले से संबंधित तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, बैठक में पार्षद अतुल के वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र सिंह से मार्ग प्रकाश क्रय सामग्री, प्रकाशन, टेलीफोन ऑफिस के खर्चों का लेखाजोखा मांगा गया था। जिसे लेकर हंगामा शुरू हुआ था। इस दौरान ईओ अंजली मिश्रा ने पुलिस को हंगामे की सूचना दी थी।
घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- अधिशासी अधिकारी
घटना के बाद नगर पालिका प्रशासन इस घटना को लेकर जांच की बात कह रहा है। ईओ अंजनी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों और अन्य सभासदों ने भी इस व्यवहार की निंदा की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या दोषी सभासद के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है।