सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव पर भड़के सीएम योगी, बोले- सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान

लखनऊ- ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु सेना का नेतृत्व करने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के बयान के बाद राजनीति भड़क गई है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने इस बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। वहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रो. रामगोपाल के बयान पर टिप्पणी करते हुए इसे सेना और देश की अस्मिता का अपमान करने वाला बयान बताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिवप्रो. रामगोपाल यादव के बयान की आलोचना की है।

सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।

सीएम योगी की एक्स पोस्ट

क्या कहा था प्रो. रामगोपाल वर्मा ने?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवप्रो. रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहां धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हों, एनकाउंटर किये जा रहे हों, गैंगस्टर लगा कर संपत्ति जब्त की  जा रही हो, महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हों, जाति धर्म और वर्ग देख कर कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती हों, ऐसी विकृत मानसिकता (corrupt mentality) के लोगों के बारे में कल मैंने एक कार्यक्रम में कहा था कि कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान लिए, इसलिए गाली दी गई। विदेश सचिव मिस्त्री को गाली दी गई। अगर इन गालीबाजों को ये पता चल जाता कि व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं तो ये इन अफसरों को भी गालियाँ देने से बाज नहीं आते।