मेला देखने आये पांच वर्षीय मासूम को लगी गोली,पीएसी के जवान की कार्बाइन से चली गोली 

रिपोर्ट: प्रशांत सोनी

कासगंज:गंगासागर मेला देखने आये पांच वर्षीय मासूम को लगी गोली,पीएसी के जवान के कंधे पर लटकी कार्बाइन नीचे गिरने से हुआ हादसा,कार्बाइन नीचे गिरने से अचानक हुआ फायर.घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस.

 

उत्तर प्रदेश के कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र चल रहे गंगासागर मेला में तैनात पीएसी के जवान की कार्बाइन नीचे गिरने से चली गोली एक 5 वर्षीय मासूम के जा लगी जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया,

बिना परमिशन के चल रहा था रहा  मेला

आपको बतादें कि कस्बा सिढ़पुरा में गंगा सेवा समिति द्वारा एक गंगासागर मेले का आयोजन किया गया है, जिसमे आस पास के लोग मेला देखने आते है, इसी के चलते आज क्षेत्र के गांव पहलोई का रहने वाले अभिषेक अपनी पत्नी व पुत्र तुसार के साथ मेला आया हुआ था. तभी अचानक मेला परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पीएसी जवान के कंधे से कारवाईन गिरने से गोली चल गई, जो तुसार के कमर में जा लगी, जिससे तुसार गंभीर रूप से घायल हो गया, जानकारी पर पहुँची पुलिस व परिजनों द्वारा घायल बालक को आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां उपचार हेतु पहुंचे, गम्भीर हालात देख चिकित्सक ने उच्च चिकित्सा हेतु रेफर किया है.

घटना के संबध में एसपी ने बताया

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सौरभ दीक्षित मय पुलिस बल के मौके पर जा पहुंचे और बताया कि मेले में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सुरक्षाकर्मी के कंधे से कारवाईन गिरने से बच्चें के कमर में गोली लग गई.वहीं मासूम अभी खतरे से बाहर है,और पीएसी जवान से पूछताछ की जा रही है.और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About Post Author