लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर वाराणसी के 15 थानों में तहरीर, दर्ज हुई FIR, पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी

डिजिटल डेस्क- प्रसिद्ध लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर सुर्खियों में रहती है। अभी हाल ही में देशद्रोह के मामले में लखनऊ में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था, वहीं नेहा सिंह राठौर पर पीएम मोदी के ऊपर टिप्पणी करने के मामले में वाराणसी के 15 थानों तहरीर के बाद FIR दर्ज की गई है। नेहा के खिलाफ वाराणसी के अलग-अलग थानों में 300 से अधिक तहरीर दी गई है।

अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रही हैं लोक गायिका- शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता के अनुसार बिहार की लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में अपमानजनक वीडियो बनाकर उन्हें अपमानजनक शब्द से संबोधित कर रही है और इस वीडियो को पाकिस्तान में वायरल कर रही है, जिससे वाराणसी के सांसद जो हमारे देश के प्रधानमंत्री भी हैं, उनके बारे में अपमानजनक बातें कहना वाराणसी की जनता का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस वीडियो को पाकिस्तान में वायरल कर रही है जोकि देशद्रोह की कैटेगरी में आता है।

हनुमान सेना की तरफ से दी गई 500 से अधिक तहरीर

हनुमान सेना की तरफ से कमिश्नरेट पुलिस के अलग-अलग थानों में नेहा के खिलाफ मुकदमा कराने के लिए 500 से ज्यादा तहरीर दी गई है।  लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि  नेहा सिंह राठौर के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार, कार्रवाई की जाएगी।

कायर और जनरल डायर कहने पर की थी शिकायत

श्रीहनुमान सेना के कार्यकर्ताओं ने सुधीर सिंह के नेतृत्व में थाने पहुंचकर नेहा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सुधीर सिंह ने आरोप लगाया कि नेहा ने प्रधानमंत्री को “कायर” और “जनरल डायर” जैसे शब्दों से संबोधित किया है, जो केवल निंदनीय नहीं बल्कि देश की गरिमा के भी खिलाफ है। उन्होंने दावा किया कि यह गीत पाकिस्तान तक में वायरल हो रहा है, जिससे राष्ट्रविरोधी तत्वों को बल मिल रहा है। श्री सिंह ने इसे “देशद्रोह की श्रेणी” में रखा और आईपीसी की कड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौर को देश के भीतर सक्रिय कुछ राष्ट्रविरोधी ताकतों से आर्थिक सहयोग मिल रहा है और उनके वीडियो एक संगठित रणनीति के तहत फैलाए जा रहे हैं।