सुल्तानपुर में डिप्टी सीएम ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील

उत्तर प्रदेश,सुल्तानपुर। सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा साथ ही भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल को भारी बहुमत से चुनाव जितवाने का अनुरोध किया।

दरअसल आपको बता दें कि सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में आयोजित इस सम्मेलन में बृजेश पाठक ने कहा कि 2014 से पहले को यूपीए सरकार को आपने देखा था। किस तरीके से विभिन्न घोटाले में लिप्त उनके कई मंत्री जेल में थे। उस समय भारत की छवि भ्रष्टाचार करने वालों की सूची में धीरे-धीरे नम्बर एक पर जा रही थी।लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली तब से देश लगातार प्रगति कर रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा की प्रदेश में योगी सरकार आने से गुंडाराज खत्म हो रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा की आज हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है, अगर नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी जीतते हैं तो विकास को और गति मिल जायेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा की प्रदर्शनी जब खत्म होने वाली होती है तो दुकानदार एक समान खरीदने पर उसके साथ कोई न कोई समान फ्री देने लगते हैं। उसी तरह आप भाजपा प्रत्याशी को जितवाएंगे तो बृजेश पाठक आपके प्रत्याशी के साथ आपको फ्री आपकी सेवा करते नजर आएंगे हमेशा आप के साथ खड़े मिलेंगे। एक नारे के साथ उन्होंने अपना संबोधन खत्म किया। बृजेश पाठक ने कहा की कमल पर वोट, अपराध पर चोट। वहीं सम्मेलन के बाद मीडिया से रूबरू हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दावा किया की यहां के उमड़े जनसैलाब को देखकर वे भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल की जीत तय मन रहे हैं।उन्होंने कहा की मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है और योगी जी के लॉ एंड ऑर्डर की जनता सराहना कर रही है। वहीं बृजभूषण शरण सिंह पर केस दर्ज होने के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा की यूपी में प्रदेश की सरकार कानून को और मजबूत करेंगी हम और अच्छी जगह पैरवी करेंगे, साथ ही कानून के राज को और बेहतर करेंगे। वहीं मुख्तार अंसारी को सजा के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा की हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं।

About Post Author