सीएम योगी बांदा से विपक्ष पर गरजे

उत्तर प्रदेश, बांदा। बांदा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महराणा प्रताप पुष्पांजलि करने का अवसर प्राप्त हुआ बुंदेलखंड के बांदा की बात करें 2017 के पहले क्या स्थिति थी सब कुछ अच्छे नही थे जब हम बुंदेलखंड के पहले दौरे पर आए थे एक विकास और दूसरा माफिया राज को बुंदेलखंड की दो बड़ी समस्याएं बुंदेलखंड के अनुरूप हमारे जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के माफिया राज को समाप्त किया गया बुंदेलखंड उन्नति के पथ पर चल रहा है बुंदेलखंड की माताएं बहने पानी के लिए परेशान रहती थी मटकी लेकर दो दो किलोमीटर तक जाती थी गलियों में टैंकर से पानी पहुंचाना पड़ता था पानी पीने के लिए तालाबों में कर्तृत्वव अगले 4 साल के अंदर बुंदेलखंड खंड के घर और वार्ड लोगों को साफ पानी पहुंचने लगेगा उसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं हर घर नल योजना उत्तर प्रदेश में सबसे पहले कहीं लागू हो रही है।

बुंदेलखंड को हम भारत के स्वर्ग के रूप में स्थापित करें किसी भी चीज के बुंदेलखंड के लोगों को कमी नहीं रहे बंजर और बीहड़ की समस्या यहां से समाप्त हो गई है अब यह धरती का स्वर्ग बनेगा यहां के संसाधनों में डकैती डालने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी तंत्र की ताकत के हथियार उन्हीं हाथों में देना चाहिए जो इसका सदुपयोग कर सके गलत तंत्र आने से वह सिर्फ फिर आपका शोषण करेंगे औरत को कोई आंख नहीं दिखा सकता लेकिन दुनिया में अगर कहीं संकट आता है तो प्रधानमंत्री मोदी को संकट मोचन के रूप में देखते हैं 6 वर्षों में आपने देखा होगा गरीबों को आवास उपलब्ध कराएं एक करोड़ 75 लाख लोगों को उज्जवला योजना और होली में उज्ज्वल लाभार्थियों के घर पर गैस सिलेंडर पहुंचाया जाए उज्जवला योजना का फायदा दिया गया 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया 17 के पहले नगर में घुसते ही कूड़े का ढेर दिखाई देता था आज का बांदा काफी साफ सुंदर दिखाई देता है आज कूड़े के ढेर से यहां की पहचान नहीं है बल्कि स्वच्छता से पहचान की जा सकती है।उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं के माध्यम से लोगों का चौमुखी विकास हो रहा है बांदा नगर पालिका के प्रत्याशी मालती बासु को और नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

About Post Author