बुलंदशहर- यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में हाइवे पर श्रमिकों से भरी तेज़ रफ़्तार डीसीएम ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण हुआ कि ट्रक और डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डीसीएम चालक, महिला मजदूर समेत 3 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हो गए। भीषण हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
पंजाब से शाहजहांपुर जा रहे थे हरदोई के मजदूर
अनूपशहर बुलंदशहर हाइवे पर रौंडा गांव के पास तेज रफ्तार मजदूरों से भरी डीसीएम गाड़ी आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद मजदूरों में चीख पुकार मच गई, हादसे की जानकारी पाकर अनूपशहर के सीओ रमाकरन सिंह , जहांगीराबाद के थाना प्रभारी रामफल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीएम बुरी तरह से ट्रक में घुसी थी और ट्रक चालक अंदर फंसा था। मजदूर यात्री लहूलुहान अवस्था में चीख पुकार रहे थे, पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जहांगीराबाद के सीएचसी भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में सुखदाई पत्नी लल्तू, रवि पुत्र उमेश निवासीगण नेहापुर थाना सिंधौली की मौत हो गई, जब कि डीसीएम चालक की भी मौत हो गई जबकि 31 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहांगीराबाद के थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि डीसीएम में सवार मजदूर हरदोई जनपद के रहने वाले थे जो डीसीएम में सवार होकर पंजाब से शहर जयपुर के भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।

डीएम और एसएसपी पहुंचे अस्पताल
एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। घायलों से बातचीत में हादसे की बारे में जानकारी ली। डीएम ने सीएमएस को निर्देशित किया गया कि घायलों का अच्छी प्रकार से उपचार कराया जाए। इस अवसर पर एसपी देहात तेजवीर सिंह, एसडीएम सदर नवीन कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।