मेरठ। सरधना थानाक्षेत्र के सलावा झाल के पास शनिवार सुबह छोटी नहर का पुल भरभराकर टूट गया..जिसमें एक दस टायरा ट्रक धंस गया..खुद को फंसता देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई..उधर, पुल के भरभराकर टूटने से चौबिसी के दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया..ऐसे में ग्रामीण दो पहिया वाहनों पर सवार होकर बारहदरी के पटरी से होकर जा रहे है..बता दें कि, सलावा झाल के पास ब्रिटिशकाल के समय से छोटी नहर पर पुल बना हुआ है..जिसका पानी सलावा पावर हाउस को जाता है..शनिवार सुबह दस टायरा डस्ट लदा ट्रक चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग से होकर सलावा गांव को जा रहा था..जिस समय ट्रक छोटी नहर के पुल पर पहुंचा..तभी पुल भरभराकर गिर गया..वहीं, पुल टूटने की जानकारी पर ग्रामीण भी पहुंच गए और भीड़ जुटनी शुरू हो गई..दरअसल, सलावा झाल के पास छोटी नहर के पुल से होकर ग्रामीण चौबिसी में जाते है..इसके चलते दर्जनों गांव के ग्रामीणों का संपर्क टूट गया..दिनभर छोटी नहर के पुल से होकर राहगीर वाहनों पर सवार होकर चौबिसी में जाते है..अगर यह हादसा दिन में होता तो बड़ी घटना हो जाती..सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बोर्ड लगा रखा है..जिसमें चेतावनी दी है कि नहर में पानी की गहराई 12 फीट है। जिसमें तैरना मना है..वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर सिंचाई विभाग के रेगूलेशन कर्मचारी धर्मपाल सिंह और वर्तिश शर्मा पहुंच गए..लेकिन, घटना के चार घंटे बाद भी वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचे..जिस पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया..ग्रामीणों ने बताया कि घटना सुबह की है..लेकिन, सलावा चौकी पुलिस जानकारी मिलने के बाद भी नहीं पहुंची..जबकि सलावा चौकी से छोटी नहर बीस से पच्चीस कदम की दूरी पर है।