बिजनौर: ई-रिक्शा की बैट्री फटने से हुआ दर्दनाक हादसा, चालक सहित 5 लोग बुरी तरह झुलसे

रिपोर्ट -ज़हीर अहमद

उत्तर प्रदेश – बिजनौर के खारी इलाके में आज उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक चलती हुई ई-रिक्शा की बैटरी फट गई। हादसे में ई-रिक्शा में बैठे चालक सहित पांच लोग बुरी तरह झुलस गए । मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

4 सवारी को लेकर बिजनौर की ओर आ रहा था रिक्शा चालक

दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के खारी इलाके में आज सोमवार को उस वक्त हुआ जब कस्बा झालु से एक ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा में चार सवारी को लेकर बिजनौर की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही ई-रिक्शा कुछ दूर चलकर खारी गांव के पास पहुंची तभी अचानक ई-रिक्शा की बैटरी तेज़ आवाज़ के साथ फट गई । हादसे के बाद ई-रिक्शा में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई और ई-रिक्शा सड़क किनारे जाकर खाई में पलट गई और उसमें धुंआ उठने लगा।

चालक सहित 5 लोग बुरी तरह झुलसे

हादसे में ई-रिक्शा चालक शमीम अहमद 40 वर्ष पुत्र कफील अहमद निवासी झालु व रईस 45 वर्ष पुत्र मुन्ना शाह निवासी झालु और मेरठ के रहने वाले संजय बंसल 47 वर्ष पुत्र नवरत्न सिंह, उसका बेटा उज्जवल 15 वर्ष पुत्र संजय बंसल, और उसकी पत्नी मंजू 45 वर्ष पत्नी संजय बंसल बुरी तरह झुलस गए ।

सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस मामले में सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि ई-रिक्शा की बैटरी फटने से ई रिक्शा सवार पांच लोग घायल हो गए हैं । सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है |

यह भी पढ़ें – CM भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव बने IAS आलोक गुप्ता, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

About Post Author