CM भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव बने IAS आलोक गुप्ता, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

KNEWS DESK – राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है| IAS आलोक गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रमुख मुख्य सचिव बनाया गया है इसे लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान के सीनियर आईएएस आलोक गुप्ता अब मुख्यमंत्री कार्यालय का कामकाज संभालेंगे।

1996 बैच के आईएएस ऑफिसर है आलोक गुप्ता 

आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश में कई प्रशासनिक फेरबदल किये गये हैं| वहीं अब एक और बड़ी खबर सामने आई है| दरअसल, देर रात कार्मिक विभाग से एक चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि आईएएस आलोक गुप्ता  को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रमुख सचिव बनाया गया है|आलोक गुप्ता 1996 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं|आईएएस आलोक गुप्ता पहले प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग में थे लेकिन अब उन्हें प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान के रूप में नियुक्त किया गया है|

आईएएस आलोक गुप्ता अलवर के रहने वाले हैं। डूंगरपुर, नागौर, बीकानेर और झुंझुनूं जिले के वे कलेक्टर रह चुके हैं। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के डायरेक्टर और कुछ समय के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सचिव भी रहें हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय में उनकी एंट्री पहली बार हुई है।

कार्मिक विभाग से देर रात जारी की गई एक चिट्ठी 

4 फरवरी 2024 को राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग से देर रात एक चिट्ठी जारी की गई है जिसमें लिखा है, श्री आलोक गुप्ता, आईएएस, प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग, राजस्थान, जयपुर का स्थानान्तरण/ पदस्थापन प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर के रिक्त पद पर राज्यहित में एतद्द्वारा तुरंत प्रभाव से किया जाता है|

राजस्थान के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव रहे आईएएस आलोक गुप्ता अब मुख्यमंत्री कार्यालय का कामकाज संभालेंगे। उन्हें भजनलाल शर्मा का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इससे पहले आईएएस शिखर अग्रवाल को सीएम भजनलाल शर्मा का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। अब एसीएस अग्रवाल के साथ प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में गुप्ता का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें – पंकज त्रिपाठी और करिश्मा कपूर की ‘मर्डर मुबारक’ का धांसू टीजर हुआ जारी, रिलीज डेट का भी किया ऐलान

About Post Author