लखनऊ, सपा द्वारा यूपी के ब्लॉक स्तर पर जातीय जनगणना के मुद्दे की मांग लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंदज कसते हुए कहा कि अखिलेश ये सब सिर्फ 2024 के चुनाव के लिए कर रहे हैं. इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा. मौर्य ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाल 2024 में वही होगा जो 2019 में यूपी में सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस गठबंधन का हुआ था.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा द्वारा प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर जातीय जनगणना शुरू करने की मांग को लेकर सपा के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि सपा 2024 के लोकसभा चुनाव में लाभ के लिए केवल ढोंग कर रही है जब सरकार में थे तब उन्होंने कुछ नहीं किया.
उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि सपा की जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है। जब सरकार में थे तब मौनी बाबा बने रहे। अब 2024 में चुनावी लाभ के लिए जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। अखिलेश यादव समाप्त हो रही सपा को बचाने के लिए अध्यक्ष पद किसी और को सौंप दें और जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें।
जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है,जब सरकार में थे तब मौनी बाबा अब बाहर तब माँग केवल 2024में चुनावी लाभ के लिए है जो नहीं मिलेगा,
पहले @yadavakhilesh जी समाप्त हो रही सपा का बचाने को अध्यक्ष पद किसी और को सौंप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें।#2024_फिर_से_मोदी— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 19, 2023
डिप्टी सीएम ने बिहार में जातीय जनगणना पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाल वही होगा जो साल 2019 के चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस रालोद भाजपा के खिलाफ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए किए गठबंधन से भी खराब होगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हाल 2019 में यूपी के (सपा बसपा कांग्रेस रालोद )भाजपा के खिलाफ मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए किए गठबंधन से भी ख़राब होगा,जनता ने मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने को 51%वोट के साथ 64 सांसद दिया!#2024_फिर_से_मोदी
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 19, 2023