एकै साधे सब सधै, सब साधे सब जाय, रहिमन मूलहिं सींचिबो, फूलै फलै अघाय। अर्थात एक समय में अनेक विषयों में बुद्धि लगाने से किसी में भी सफलता अर्जित नहीं की जा सकती। लेकिन राजनीति ऐसा क्षेत्र है जहां कुछ भी संभव है। यही कुछ भी संभव करने का सफल प्रयास करते नजर आए। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी, जिन्होंने एक तीर से कई निशाने साधकर सब को साधे सब सधें वाली बात चरितार्थ की है। विधानसभा में अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री ने एलान किया कि अभ्यर्थियों को भत्ता देंगे, 1 करोड़ लोगों को स्मार्टफोन देंगे, माफिया की ज़ब्त ज़मीन पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाएंगे तो वहीं उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों को 42 करोड़ रुपए पुरस्कार और उनका सम्मान कर खिलाड़ी और युवा वर्ग को साधा तो वहीं कुश्ती खेल जो कि ग्रामीण परिवेश से जुड़ा खेल है को गोद लेने की घोषणा कर गांवों में रह रहे लोगों और खासकर युवाओं में नया संचार लाने का सफल प्रयास किया। यानि मुख्यमंत्री ने करीब करीब सबको साधने की कोशिश की है इसलिये हम कह रहे हैं कि सबको साधे सब सधें, लेकिन सवाल यह उठता है कि एन चुनाव के पहले क्या सभी को साधने में योगी सफल होंगे।
सीएम ने दी बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार ने माफियाओं की जो जमीनें जब्त की हैं, वहां गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देने का भी ऐलान किया है। सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान भी किया। उन्होंने ये भी बताया कि 1 जुलाई से कर्मचारियों को 28% की बढ़ोतरी के साथ DA मिलेगा। साथ ही वकीलों को पहले सामाजिक सुरक्षा के तहत 1.5 लाख रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। सीएम योगी की सरकार निराश्रित हुई महिलाओं के लिए भी योजना लाने जा रही है।
योगी का फार्मूला
- योगी का सबको साधे सब सधे का फार्मूला
- योगी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
- टोक्यो ओलम्पिक के पदक विजेताओं का सम्मान
- सभी खिलाड़ियों को 42 करोड़ रुपए का पुरस्कार
- नीरज चोपड़ा को 2 करोड़, चानू को ढाई करोड़
- ब्रान्ज पदक विजेताओं को 1 करोड़ का इनाम
- लखनऊ में होगी कुश्ती अकेडमी की स्थापना
- हॉकी खिलाड़ियों को भी देंगे प्रोत्साहन
- खिलाड़ियों की डाइट का भी बढ़ाया बजट
- अब 250 के बजाय 375 रुपए प्रतिदन मिलेंगे
- अनुपूरक बजट में भी छात्रों, युवाओं को लुभाने का प्रयास
- 1 करोड़ छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और स्मार्ट फोन
- 1 जुलाई से कर्मचारियों के डीए में हुई बढ़ोत्तरी
- निराश्रित महिलाओं के लिए भी योजना
- वकीलों के सामाजिक सुरक्षा बजट में भी बढ़ोत्तरी
पहले भी खोला योजनाओं का पिटारा
ये पहला मामला नहीं है जब योगी आदित्यनाथ ने घोषणाओं का पिटारा खोला हो इससे पहले भी योगी जनहितकारी कई योजनाओं को जनता के लिए लागू कर चुके हैं जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी बाजपई इकोना स्टेडियम में टोक्यो में पदक विजेताओं पर तोहफों की बारिश कर प्रदेश के खिलाड़ी और युवाओं को जो मैसेज दिया है वो निसन्देह 2022 को ध्यान में रखते हुए किया है। उन्होंने पदक विजेताओं को तो 42 करोड़ की मदद दी वहीं खिलाड़ियों के कोंचों को भी रकम देने की घोषणा की है। कुश्ती को खास प्रोत्साहन देने के लिए लखनऊ में कुश्ती एकेडमी को बी हरी झण्डी दे दी है जिससे कुश्ती प्रेमी जो कि ज्यादातर गांवों में निवास करते हैं उनका झुका योगी और खासकर बीजेपी की तरफ बढ़ेगा जो भाजपा के लिए फाययदेमन्द साबित हो सकता है।
मिशन @2022 की शुरुआत !
योगी ने खेल के अलावा युवाओं और छात्रों को सीधे लाभ पहुंचाकर 2022 मिशन की ठोस शुरुआत के संकेत दे दिए हैं। अब देखना ये होगा कि योगी एक बड़े तबके को अपनी ओर मिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं क्योंकि योगी ने साबित करने का प्रयास किया है कि सबके साधे सब सधे।