यूपी में घरेलू निवेशक करेंगे 5 लाख करोड़ का निवेश
अंबानी, अदानी, गोदरेज, महिंद्रा ग्रुप की भागीदारी होगी महत्वपूर्ण
K NEWS LUCKNOW, ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का न्योता देने जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र पहुंचे तो नजारा देखने वाला था ताज होटल में उनका स्वागत करने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतार लगी थी मुख्यमंत्री का स्वागत करने को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा के तमाम नेता मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे , वहीं देर शाम से लेकर 5 फरवरी यानी आज का पूरा दिन बड़े बड़े निवेशकों के साथ सीएम की मुलाकात ने चार चांद लगा दिए 1 दिन के भीतर ही लगभग 500000 करोड़ का निवेश का भरोसा मिल गया… बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम हो या अंबानी ग्रुप के मुकेश अंबानी टाटा महिंद्रा अदानी गोदरेज जैसे तमाम उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें यूपी में निवेश करने का भरोसा जताया और इसकी घोषणा करते हुए वादा भी किया…. बस इंतजार है औपचारिकता पूरी होने का और वह औपचारिकताएं पूरी होंगी 10 फरवरी से 12 फरवरी के बीच जब लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. आज महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ निवेशकों की मुलाकात से जो बातें निकल कर आए उनमें सभी बड़े उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी रुचि बताई. अभी तक की जानकारी के अनुसार किन क्षेत्रों में कौन निवेश करेगा एक संक्षिप्त ब्यौरा आप भी देखिए
- यूपी को मिला करीब 5 लाख करोड़ का निवेश
- उत्तर प्रदेश में बनेंगे लाखों रोजगार के नए अवसर
- जीआईएस 2023 में की जाएंगी औपचारिकताएं
- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को खुलेगा जियो सेंटर
- अडानी को भाई यूपी की PPP मेडिकल कॉलेज पॉलिसी
- बलिया और श्रावस्ती में मेडिकल कॉलेज में दिखाई रुचि
- रैमकी ग्रुप कानपुर-लखनऊ के बीच बनाएगा सैटेलाइट सिटी
- टाटा संस का एलान हर शहर में होगी एयर इंडिया की उड़ान
- गोदरेज समूह का बाराबंकी में जल्द नया कारखाना खुलेगा
- गोदरेज समूह नये शहर के विकास में सहभागी बनाएगा
- लोढ़ा ग्रुप अयोध्या, वाराणसी में आवास परियोजनाएं लाएगी.