यूपी में मोदी का चुनावी शंखनाद

चुनावी रणभेरी के बीच पीएम मोदी का आज अलीगढ़ दौरा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है….इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं…पीएम मोदी के इस दौरे से BJP ने 100 सीटों पर फोकस किया है…पश्चिमी यूपी के जाट और ओबीसी वोटर्स को अपने पाले में करने की कोशिश होगी..देश की राजनीति के सबसे बड़े केंद्र उत्तर प्रदेश पर में राजनीतिक दल के लिए सत्ता हासिल करना मानो आसमान में चमकते तारे गिनना जितना कठिन है…इसीलिए सभी राजनीतिक दल अब यूपी के सिंहासन पर बैठने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगा रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ के दौरे पर हैं…अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है….इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं….पीएम मोदी के इस दौरे से BJP ने 100 सीटों पर फोकस किया है…पश्चिमी यूपी के जाट और ओबीसी वोटर्स को अपने पाले में करने की कोशिश होगी….

अलीगढ़ में आज प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के मॉडल का अवलोकन किया प्रदर्शनी का निरीक्षण कर समीक्षा की….साथ ही डिफेंस कॉरिडोर का भी अवलोकन किया….यूनिवर्सिटी के मॉडल की जानकारी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी….सीएम योगी ने जिसके बाद पीएम मोदी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर पीएम मोदी को सम्मानित किया…..पीएम ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की आधारशिला रख शिलान्यास किया और साथ ही साथ डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन भी किया…..उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के इस दौरे को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है…..इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहें…अलीगढ़ में सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी आजादी की उस लड़ाई को हम सबके लिए फिर से स्मरणीय बना रहा है….

प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात दी…अलीगढ़ का डिफेंस कॉरिडोर कारोबारियों और उद्यमियों के लिहाज से काफी अहम है….1500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस कॉरिडोर में 19 इंडस्ट्रियल यूनिट्स होंगी…सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर को 6 नोड–अलीगढ़, आगरा, कानपुर, चित्रकूट, झांसी और लखनऊ की योजना बनाई है….अलीगढ़ के लिए 200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. डिफेंस कॉरिडोर से देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी….कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है…पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वर्गीय कल्याण सिंह होते तो काफी खुश होते…राजा महेंद्र प्रताप सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का अलीगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है….आगामी चुनाव को लेकर यूपी में मोदी ने चुनावी शंखनाद बजा दिया है….जो इस रणभेरी @2022 में बाकी की पार्टियों के लिए कड़ी चुनौती हो सकता है…

 

About Post Author