यदि आप रिटायर हो गई हैं तो घबराइए नहीं….लोहिया संस्थान आपको देगा 62 हजार

के न्यूज़/ लखनऊ,

रिटायर्ड नर्सिंग सुपरीटेंडेंट,DNS,ANS को ग्रेड 2 की 62 हजार के नौकरी देगा लोहिया संस्थान

50 हजार पेंशन भी और लोहिया संस्थान से 62 हजार की नौकरी भी

युवा नर्सेज को रोजगार नहीं पेंशन भोगियों को लोहिया संस्थान देगा नौकरी

योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही लेकिन लोहिया संस्थान पेंशन भोगियों को नौकरी देने की तैयारी मे

RML मे अब 60 से अधिक उम्रदराज और नौकरी से रिटायर होने के बाद लगभग 50 हजार की पेंशन पाने वालों को नए पदों पर बैठाने की तैयारी कर ली गई है…. सबसे चौंकाने वाली बात की जो नर्सिंग सुपरीटेंडेंट असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट और डी एन एस के पद पर लगभग 10 साल से अधिक समय तक प्रशासनिक कार्य कर चुके अब वह रिटायर होने के बाद फिर से बेड साइड मरीजों की सेवा करेंगे क्या वह मरीज को विगो इंजेक्शन लगा पाएंगे, क्या मरीज को उठाकर दवा खिला पाएंगे क्या मरीज की उसी तरह सेवा कर पाएंगे, जैसे कि एक युवा ग्रेड 2 नर्सिंग ऑफिसर……ऐसे में उन युवाओं के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर जो 10 साल से आर एम एल इंस्टिट्यूट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वह मात्र 15 से 20 हजार तक ही वेतन पा रहे हैं वह संविदा कर्मचारी हैं लेकिन जो रिटायर्ड होकर दोबारा नौकरी पर रखे जा रहे हैं उसे लगभग ₹ 62 हजार दिए जाएंगे,मतलब वहीं पर कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को मिलते है पंद्रह हजार …..और जो 60 वर्ष पार कर चुका जिस की कार्य क्षमता घट चुकी…. वो पायेगा 62 हजार ….. फिर तो पूरे उत्तर प्रदेश में Nursing Traning बंद कर देना चाहिए, जिन संविदा कर्मचारियों 15 से 20 हजार की नौकरी करने वालों ने…. ने COVID के दौरान मरीजों की सेवा की उसकी संस्थान में कोई गिनती ऐसे में यदि रिटायर्ड ANS,DNS ,नर्सिंग सुपरिटेंडेंट की सेवाएं लेनी ही है तो लोहिया संस्थान एक इंस्टिट्यूट खोलकर कार्य कर रही नर्सेज को दिन भर ट्रेनिंग दे और फिर उन्हें बेहतर करके कार्य दक्ष बनाते हुए नए पदों पर तैनाती दें….. ना कि उम्र दराज रिटायर हो चुकी नर्सिंग ऑफिसर को कुर्सी पर बैठा कर ₹ 62 दे….. इससे पूर्व लोहिया संस्थान का एक कारनामा सामने आ चुका है जिसमें Permanent Post निकाली Exam date आ गई और भेज दिये सेंटर पंजाब हरियाणा हरियाणा मध्यप्रदेश चेन्नई बंगलुरु….जहां मन किया वहां । अब ये Exam नहीं Direct interview मतलब साफ….. पूरी तैयारी और खेल शुरू

 

About Post Author