उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिहं धामी पूरी कोशिश में लगे हुए है राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश आ सके….इसके लिए धामी प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत उत्तराखंड में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी दोबारा विदेश के भ्रमण पर जाने वाले है….मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 15 अक्तूबर को निवेश जुटाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जाएंगे। अपने इस दौरे में मुख्यमंत्री का अरब देश से रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक हब और फेसिलिटी मैनेजमेंट सेक्टर के लिए निवेश जुटाने का इरादा है। इस पूरे आयोजन के समन्वयक और मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल 16 अक्टूबर को दुबई और 17 अक्तूबर को आबूधाबी में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों से अलग-अलग बैठकें करेगा…सरकार की कोशिश रहेगी की अधिक से अधिक निवेश राज्य में लाया जाए…आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल इससे पहले लंदन गया था, जहां 19,500 करोड़ के एमओयू साईन हुए थे। इन एमओयू से उत्तसाहित धामी सरकार अब दुबई और आबूधाबी से भी अच्छे-खासे निवेश की उम्मीद कर यहां जाने की तैयारियों मे लगी हुई है…वहीं विपक्ष ने इंवेस्टर्स समिट के साथ ही सीएम धामी के विदेश दौरे पर सवाल खड़े किए हैं
उत्तराखंड में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर विदेश के दौरे पर जाएंगें…. मुख्यमंत्री धामी 15 अक्तूबर को संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जाएंगे। अपने इस दौरे में मुख्यमंत्री का अरब देश से रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक हब और फेसिलिटी मैनेजमेंट सेक्टर के लिए निवेश जुटाने का इरादा है। इस पूरे आयोजन के समन्वयक और मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल 16 अक्टूबर को दुबई और 17 अक्तूबर को आबूधाबी में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों से अलग-अलग बैठकें करेगा…सरकार की कोशिश रहेगी की अधिक से अधिक निवेश राज्य में लाया जाए…वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हर क्षेत्र में निवेशक निवेश के लिए आ रहे हैं। सरकार ने राज्य में बड़ा निवेश आए इसके लिए सरकार कई सकारात्मक निर्णय ले रही है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इंवेस्टर्स समिट के साथ ही सीएम धामी के विदेश दौरे पर सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है कि राज्य का माहौल ऐसा नहीं है कि राज्य में कोई निवेशक आए……
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल इससे पहले लंदन गया था, जहां 19,500 करोड़ के एमओयू साईन हुए थे। इन एमओयू से उत्तसाहित धामी सरकार अब दुबई और आबूधाबी से भी अच्छे-खासे निवेश की उम्मीद कर यहां जाने की तैयारियों मे लगी हुई है…वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विदेश भ्रमण से पहले शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है। यह सेल प्रवासी उत्तराखंडियों की समस्याओं का समाधान करेगा। बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों ब्रिटेन और बर्मिंघम दौरे से लौटने के बाद प्रवासी उत्तराखंडियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में अलग से सेल गठन करने का ऐलान किया था। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह आदेश किए हैं। दरअसल, ब्रिटेन में प्रवासी उत्तराखंडियों ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के दौरान कई मुद्दे साझा किए थे। राज्य सरकार का प्रवासियों से लगातार समन्वय कायम रहे, इस उद्देश्य से उन्होंने अप्रवासी सेल गठन करने का भी सुझाव दिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर त्वरित फैसला लेते हुए इसके गठन के आदेश दिए थे।
कुल मिलाकर सीएम धामी राज्य में भारी निवेश आए इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। और अब दूसरी बार फिर निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम धामी दुबई और आबूधाबी जा रहे हैं। सरकार को पूरी उम्मीद है कि यहां से भी बड़े निवेश के एमओयू साईन होंगे लेकिन सवाल ये है कि क्या जो एमओयू साईन होंगे वो धरातल पर उतर पाएंगे या नहीं और क्या सरकार का इंवेस्टर्स समिट से राज्य में 2.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य पूरा होगा या नहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा