पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय, मौसम बदलेगा करवट

उत्तराखंड, देहरादून : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 15 तारीख से लेकर 18 तारीख तक मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 15, 16 ,17 अक्टूबर को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 तारीख की शाम से मौसम की गतिविधियां देखने को मिलेगी, मौसम बदलने से मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार 16 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि 17 तारीख को बारिश में कुछ कमी आएगी, लेकिन प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है ।

 

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी

मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि मौसम का मिजाज बदलने से पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग बागेश्वर उत्तरकाशी चमोली बागेश्वर जिलों के 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी, लेकिन अन्य स्थानों में हल्की वर्षा का दौर बना रहेगा। उन्होंने बताया कि 15 16 अक्टूबर को थंडरस्टॉर्म लाइटनिंग और ओलावृष्टि के आसार हैं। इसी तरह उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में 17 अक्टूबर को भी हल्की थंडरस्टॉर्म लाइटनिंग देखने को मिल सकती है, मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए येलो वार्निंग जारी की है। इसके अलावा बारिश और बर्फबारी के कारण चार धाम लोकेशन में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में मौसम विभाग ने चार धाम जाने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है, और सलाह दिए हैं कि चार धाम यात्रा में जाने वाले यात्री लो टेंपरेचर की वजह से समुचित तैयारी के साथ यात्रा में जाएं।

 

About Post Author