कुम्भ मेले से पहले योगी सरकार की तैयारी

कुम्भ मेले से पहले योगी सरकार की तैयारी,संगम पर बनेगा हेलीपोर्ट

काशी की तरह प्रयागराज में भी क्रूज़ चलाया जाएगा और संगम पर ही भी हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। वर्ष 2025 मे लगने वाले कूम्ब मेले से पहले उसकी भव्य तैयारियां  शरूर हो गई है। पूरा विश्व इस मेले की भव्यता का गवाह बनेगा। प्रयाग्रज के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने यह जानकारी पत्रकारों को दी है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा की 2025 मे लगने वाले कुंभ की तैयारियां सरकार ने शुरू कर दी है और जिसका 100 करोड़ का बजट जारी हो चुका है। वहीं उन्होंने ने बताया की कुंभ से पहले जो हेलीपोर्ट बनाया जाएगा इसके जरिए प्रयागराज से जल परिवहन भी शुरू किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे दिल्ली के साथ और भी अन्य जिलों से प्रयाग्रज की पहुच को अच्छा बनाया जाएगा जिस पर काम शुरू हो चुका है। ब्रिटिश कालीन कर्जन ब्रिज को धरोहर के रूप मे लिया जाएगा। रेलवे ने उसको निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया था। यह रेल्वे  ब्रिज अब पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित कर दिया है।  

About Post Author