उत्तर प्रदेश: 9 अप्रैल को पीलीभीत पहुंचेंगे पीएम मोदी, तेजी से चल रही प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां

रिपोर्ट- कुलदीप कुमार 

KNEWS DESK- यूपी के पीलीभीत में 9 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं, जिसके चलते शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, जहां पीएम मोदी के उड़न खटोला को उतारने की तैयारी है| यहां से 3 किलोमीटर की दूरी पर ड्रमैंड राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी, इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं|

दरअसल, पीलीभीत लोकसभा सीट पर वरुण गांधी का टिकट बदलकर जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पीलीभीत लोकसभा सीट के राजनीतिक समीकरण ही बदल गए हैं, जिसके चलते लगातार स्टार प्रचारकों की आवाजाही लगी हुई है और 9 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री भी प्रत्याशी जितिन प्रसाद की जीत को और मजबूत करने के लिए पीलीभीत में जनसभा करने के लिए पहुंच रहे हैं| वाजपेई भी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की हर संभव कोशिश करने में जुटे हुए हैं| साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन भी युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है|

देश के प्रधानमंत्री पीलीभीत पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर जनता में उत्साह है लेकिन प्रशासन की टेंशन बड़ी हुई है| वहीं सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम इंतजामों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौड़ भाग कर रहे हैं|

About Post Author