उत्तरप्रदेश: अवैध माइनिंग केस में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा गया नोटिस

KNEWS DESK- अवैध खनन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई यानी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन ने नोटिस भेजा है। इतना ही नहीं कल यानी 29 फरवरी को सीबीआई ने पेश होने के लिए भी कहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अखिलेश यादव को बतौर गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा गया है।

क्या है पूरा मामला?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनवरी साल 2019 में दर्ज की गई एफआईआर के संबंध में बुलाया गया है। ये एफआईआर साल 2012-2016 के बीच कथित अवैध खनन से जुड़ा मामला है। दर्ज की गई एफआईआर में ये भी आरोप लगा है कि कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया।

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने मनाई पंडित श्यामाचरण शुक्ल की जयंती

About Post Author