उत्तर प्रदेश: रामनवमी से पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की दो दिन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

KNEWS DESK- आने वाली रामनवमी के लिए उत्तर प्रदेश में अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। राम मंदिर ट्रस्ट समिति ने इस संबंध में शुक्रवार और शनिवार को दो दिवसीय बैठक की।

इस बैठक में हुई चर्चा की जानकारी साझा करते हुए, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि बैठक में, हमने खंभों पर लगाई जाने वाली मूर्तियों पर चर्चा की। उद्घाटन समारोह के लिए भूतल पर 70 खंभे तैयार किए गए थे। हमने इस बारे में भी बात की कि वहां कितने कारीगर हैं। लगभग 200 पत्थर के कारीगर हैं। हमने चर्चा की कि वे शेष काम कैसे करेंगे ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए परेशानी न हो। निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के जारी रहना चाहिए|

बता दें कि लोगों की आवाजाही पर नजर रखने और मंदिर परिसर पर नजर रखने के लिए मंदिर में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। बैठक के अंतिम दिन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी की गई।

About Post Author