यूआरएमयू का नई पेंशन योजना के विरोध में धरना

रिपोर्ट: रामगोपाल

लक्सर, लक्सर में यूआरएमयू के रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर एक दिन का धरना देकर केंद्र सरकार की नई पेंशन योजना को सरकारी कर्मचारियों के लिए नुकसान बताया और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। बाद में उन्होंने यूनियन का 15 सूत्रीय मांगपत्र भी अधिकारियों को प्रेषित किया।

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन अध्यक्ष मौहम्मद सुभान खान और सचिव नरेंद्र कुमार के साथ रेल कर्मचारी शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे और नई पेंशन योजना के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि पुरानी योजना में रिटायरमेंट के बाद सरकारी कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित था। पर, नई योजना में 60 साल के बाद उनके जीवन यापन के रास्ते बंद हो गए हैं। उन्होंने पुरानी पेंशन नीति ही लागू करने की मांग रखी। मुरादाबाद रेल मुख्यालय पर लोको पायलेट के 425 और बरेली में 105 पद बनाने, ट्रैकमैनों का अन्य जगह समायोजन, मेडिकली अयोग्य कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति दिखाकर, उन्हें आसान काम देने की मांग भी रखी गई। कहा गेटमैन की 12 घंटे की ड्यूटी मानवाधिकार के विरूद्ध है, इसे 8 घंटे किया जाए। कर्मचारियों के जर्जर आवासों को इन्हें कंडम घोषित कर कर्मचारियों को इनके बदले मकान भत्ता देने की मांग भी उन्होंने उठाई।
बाद में यूनियन की 15 मांगों का ज्ञापन विभाग के अधिकारियों को भेजा गया।

About Post Author