केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लखीसराय में जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर साधा निशाना

KNEWS DESK… केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के लखीसराय जिले में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि पलटू बाबू नीतिश कुमार पूंछ रहे थे कि 9 साल में केंद्र सरकार ने क्या किया

दरअसल आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के लखीसराय के एक दिवसीय दौरे पर हैं। लखीसराय के गांधी मैदान में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह का ये दौरा चुनावी समर का शंखनाद माना जा रहा है। बिहार में कुछ दिन पहले ही विपक्षी दलों की मीटिंग हुई। राहुल गांधी समेत विपक्ष के दिग्गज नेता बैठक में शामिल हुए। नीतीश कुमार ने इसका नेतृत्व किया था। आज लखीसराय में जनसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय शाह अमित शाह ने कहा कि नीतिश बाबू ,जिनके पास आप बैठे, जिनके कारण आप मुख्यमंत्री बने, कम से कम उनका तो कुछ ख्याल रखें। इन नौ सालों में पीएम मोदी ने देशभर में बहुत काम किया है। अमित शाह ने  आगे कहा कि पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देते थे, मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो नरेंद्र मोदी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा।  शाह ने कहा कि कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।

About Post Author