अस्पताल की हर गतिविधि पर अब रहेगी तीसरी आँख की नजर

रिपोर्ट- उमेश अवस्थी 

औरैया, औरैया शहर स्थित 50 शैया अस्पताल की हर गतिविधिया अब तीसरी आंख की नजर में रहेगी। अस्पताल में तकरीबन 16 पॉइंटो पर उच्च गुणवत्ता के CCTV कैमरे लगवाए गए हैं। इससे अस्पताल में देर से आने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा सकेगी। इसके साथ ही अन्य आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

जहां इन CCTV कैमरों से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के तीमारदारों के आए दिन चोरी हो रहे दो पहिया वाहनों को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी तो वही देर से आने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों पर भी अब CCTV कैमरों को सीधी नजर रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 50 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय औरैया राजेश मोहन गुप्ता ने पूरे अस्पताल को कैमरों की जद में कैद कर दिया है। ऐसे में कंट्रोल रूम में बैठकर टीवी पर पूरे अस्पताल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। तो वही CMS कार्यालय में इन कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है इसके साथ ही उच्चाधिकारी भी CCTV फुटेज से कर्मचारियों पर भी नजर रख सकेंगे। अस्पताल में चिकित्सकों के समय पर आने और जाने से लेकर हर गतिविधि के अब CCTV फुटेज भी गवाह बनेंगे। चिकित्सकों को लेट लतीफी पूर्ण कार्य प्रणाली भी कैमरों की नजर रहेगी। ऐसे में CMS को अस्पताल का प्रबंधन दुरुस्त करने में भी आसानी होगी। CCTV कैमरों को उच्च गुणवत्ता के साथ रिकार्डर से लैस किया गया है। इससे परिसर में होने बाली छोटी-बड़ी गतिविधि को CCTV फुटेज के साथ- साथ बातचीत की रिकार्डिंग भी कैद हो सकेगी। इससे अस्पताल में व्याप्त बहुत सी अव्यवस्थाओं पर रोक लग सकेगी।CCTV कैमरा लगने से अस्पताल परिसर में अराजकतत्वों के प्रवेश पर भी लगाम लग सकेगी। अस्पताल में किसी भी कर्मचारी व चिकित्सक से अभद्र शब्दों का प्रयोग करना भी महंगा पड़ सकता है। क्योंकि इन कैमरों के साथ लगे वाइस रिकार्डर आपकी हर बात को रिकॉर्ड कर रहे है।

About Post Author