लड्डू गोपाल को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा युवक, रिंकू की श्रद्धा देख डॉक्टरों ने एडमिट कर किया इलाज

KNEWS DESK- यूपी के शाहजहांपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है| दरअसल, यहां एक युवक लड्डू गोपाल के गिरने पर मूर्ति को लेकर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचा| रोते- रोते डॉक्टरों से लड्डू गोपाल का इलाज करने के लिए जिद करने लगा| युवक की श्रद्धा देख डॉक्टरों ने मूर्ति का इलाज भी किया|

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुर गांव का रहने वाला रिंकू बीती शाम एम्बुलेंस से लड्डू गोपाल की मूर्ति लेकर सरकारी हॉस्पिटल पहुंचा और डॉक्टर से बताने लगा कि लड्डू गोपाल को नहलाते समय मूर्ति उसके हाथ से छूट गई, जिससे उन्हें चोट लग गई| फिर उसने डॉक्टर से तुरंत इलाज की रिक्वेस्ट की|

Janmashtami 2022: आखिर कैसे भगवान श्रीकृष्ण का नाम पड़ा लड्डू गोपाल, जानें  इसके पीछे की कहानी - Janmashtami 2022 why is lord Krishna called Laddu gopal  know story behind it

बता दें कि सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर अंकित वर्मा ने बताया कि रिंकू बीती शाम को 108 सेवा की एम्बुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और रोते- रोते बताने लगा कि नहलाने के दौरान लड्डू गोपाल हाथ से गिर गए और उन्हें चोट लग गई| अंकित ने बताया कि रिंकू की श्रद्धा को देखते हुए डॉक्टर्स ने लड्डू गोपाल का चेकअप किया और दवाई भी लगाई लेकिन वो युवक लड्डू गोपाल को एडमिट करने की जिद पर अड़ गया|

उन्होंने आगे बताया- हालांकि बाद में उसे समझाया गया कि लड्डू गोपाल अब पूरी तरह से ठीक हैं| फिर करीब 2 घंटे बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया| ये मामला इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है|

About Post Author