सीतापुर: तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का सांसद राजेश वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने फीता काटकर किया शुभारंभ

सीतापुर , नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की अवधारणा तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उप्र द्वारा महावीर पार्क सिविल लाइन में लगाई गई तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का सांसद राजेश वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने फीता काटकर शुभारंभ किया। सांसद ने भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की।

सांसद ने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी पीएम नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये विकास कार्यों का आईना है। प्रदर्शनी से आमजनमानस सरकारी योजनाओं से अवगत होंगे तथा सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों की जानकारी होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवा वर्ग, समाज के वंचित वर्गों एवं आमजन के जीवन स्तर में सुधार के लिए संचालित योजनाओं और नवाचारों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में विभिन्न पेनलों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनोंओ में अब तक हुई प्रगति को दर्शाया गया है। सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी आमजन को जागरूक कर रही है।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बताया कि सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री की मंशा व नीयत साफ है कि जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है वो प्रत्येक लाभार्थी को आसानी से प्राप्त हो। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प को साकार कर रही है।

उल्लेखनीय है कि चित्र प्रदर्शनी में सीएम कन्या सुमंगला योजना, पीएम कौशल विकास योजना, सीएम अभ्युदय योजना, आमजन के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, पीएम जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), गरीबों के कल्याण हेतु अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी), विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएम स्वामित्व योजना, पीएम जनधन योजना व मनरेगा योजना एक्सप्रेस-वे के विशाल नेटवर्क, सर्वाधिक एयरपोर्ट, डेटा सेण्टर हब, डिफेन्स कारीडोर, निवेश का सुरक्षित परिवेश इत्यादि विषयों पर आधारित फ्लैक्स प्रदर्शित किए गये हैं। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी विपुल प्रताप सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी पवन सिंह, जिला सूचना अधिकारी लाल कमल सहित पत्रकार व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Post Author