Samsung ने लॉन्च किए 2 किफायती टैबलेट, 5G वेरिएंट की भारत में इतनी है कीमत

KNEWS DESK – कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए किफायती टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने गैलेक्सी Tab A9 और गैलेक्सी Tab A9+ को बाजार में पेश  किया है| इन्हें आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे|

Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+

भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए सैमसंग ने अपने दो नए किफायती टैबलेट को लॉन्च किए है|आप टैबलेट को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे| अमेजन में फिलहाल  ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है जिसमें अलग-अलग आइटम्स पर भरी डिस्काउंट दिया जा रहा है|

अमेजन के ऑफर के अनुसार, गैलेक्सी टैब ए9 की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये है, और इसके वाई-फाई + 5G वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है| गैलेक्सी टैब A9+ की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वैरिएंट के लिए 20,999 रुपये है जबकि वाई-फाई + 5जी वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है| दोनों मॉडल डार्क ब्लू, ग्रे और सिल्वर रंग विकल्पों में पेश किए गए हैं|

स्पेसिफिकेशन

Galaxy Tab A9

Galaxy Tab A9 का बॉडी डाइमेंशन 211 x 124.7 x 8 मिमी है| इसमें आपको 8.7 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 60hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है| अगर आप इससे बड़ी डिस्प्ले वाला टैब देख रहे हैं तो आपको लिए Galaxy Tab A9 Plus बढ़िया है| बेस मॉडल में एंड्रॉइड 13, वन यूआई 5.1 ओएस प्लेटफॉर्म, मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है| इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटका ऑप्शन भी मिलता है| यानि आप स्टोरेज को आराम से बड़ा सकते हैं| Galaxy Tab A9 में 8MP का रियर कैमरा और  2MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है| टैबलेट में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ LiPo 5,100 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है|

गैलेक्सी टैब A9+

गैलेक्सी टैब A9+ में  1,200 x 1,920 px रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलती है| टैबलेट में 15W चार्जिंग स्पीड वाली बड़ी Li-Po 7040 mAh की बैटरी है|  बेस मॉडल की तरह इसमें आपको एंड्रॉइड 13, वन यूआई 5.1 ओएस का सपोर्ट मिलता है| ये टैब स्नैपड्रैगन 695 5G चिप के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है जो माइक्रोएसडी को भी सपोर्ट करता है| Galaxy Tab A9+ में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 8MP का रियर कैमरा है|

About Post Author