रिपोर्ट – मनीष अवस्थी
उत्तर प्रदेश – रायबरेली में भू–माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं, जिम्मेदारों की जुगलबंदी से भूमाफिया स्थगन आदेश के बावजूद बेखौफ होकर अवैध निर्माण को अंजाम दे रहे हैं।
भू-माफिया दिन- रात अवैध निर्माण को अंजाम देने में लगे
दरअसल पूरा मामला रायबरेली जिले के सलोन तहसील क्षेत्र स्थित जौदहा के रामचेरी गांव का है। जहां के निवासी उमेश ने बताया कि सड़क के किनारे मौजूद लाखों रुपए की कीमत रखने वाली जमीन पर गांव के ही कुछ भू–माफियाओं ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया था, जिसका वाद राजस्व परिषद लखनऊ में दायर करने पर न्यायालय ने स्थगन आदेश पारित कर दिया| पुलिस व राजस्व विभाग को स्टे होने की जानकारी दी गई | किंतु उसके बावजूद भू-माफिया दिन- रात अवैध निर्माण को अंजाम देने में लगे हुए हैं यदि इसे तत्काल रुकवाया नहीं गया तो अवैध निर्माण में भूमाफिया छत डाल लेंगे और न्यायालय के आदेश की अवहेलना हो जायेगी| अब देखना यह है कि प्रशासन भूमाफियाओं के अवैध निर्माण को रुकवा पायेगा या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।