गौशाला का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर भड़के

बागपत:–डीएम ने अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई और गौशाला में अवस्थाएं मिलने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। डीएम के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल पूरा मामला बागपत जनपद के मितली गांव का है। जहां अस्थाई गौशाला के औचक निरीक्षण को डीएम पहुंचे। इस दौरान गौशाला में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था और मविशियो का रखरखाव ठीक ना होने और पशुओं को दिए जाने वाला चारा ठीक नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। डीएम के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा वहीं डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव उपदेश कुमार को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के अचानक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। डीएम ने बताया कि गौशाला में सुविधाएं मिलने पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर कोई भी अधिकारी कार्यों में लापरवाही करता पाया जाएगा, तो उस पर विभागीय कार्रवाई होगी।

About Post Author