तमिलनाडू: मंत्री सेंथिल बालाजी को ईडी ने किया गिरफ्तार

KNEWS DESK… DMK सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी की ईडी द्वारा गिरफ्तारी से राज्य की सियायसत गरमा गई है। DMK पर अब भाजपा भी हमलावार हो गई है।

दरअसल आपको बता दें कि DMK सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ कार्रवाई के बाद तमिलनाडू सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में राज्य सराकर ने कहा कि राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही CBI राज्य में जांच कर पाएगी। जिसको लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री स्टलिन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आध्यक्ष अन्नामलाई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अप्रैल में तमिलनाडु बीजेपी ने आरोप लगाया था कि एक मेट्रो कॉन्ट्रैक्ट के बदले सीएम स्टालिन को 200 करोड़ रुपए मिले थे। अब लग रहा है कि तमिलनाडु सीएम को लगता है कि सीबीआई उनका दरवाजा भी खटखटा सकती है। यही वजह है कि तमिलनाडु में बिना राज्य सरकार की सहमति के सीबीआई जांच पर रोक लगा दी गई है।’

मंत्री सेंथिल बालाजी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद सेंथिल बालाजी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि सेंथिल बालाजी जांच के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं और ईडी के अधिकारियों पर चिल्ला भी रहे हैं। बालाजी पर आरोप है कि जब वह एआईएडीएमके सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री थे तो उनके और उनकी पत्नी के बैंक खातों में 1.60 करोड़ रुपए जमा हुए थे। ईडी ने बताया कि सेंथिल उनके बैंक खातों में जमा हुई रकम के स्त्रोत का कोई सबूत नहीं दे सके हैं।

About Post Author