KNEWS DESK – आज तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो रहा है | पहले चरण के चुनाव में आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है| तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान जारी है| आम जनता के बीच भी चुनाव का उत्साह छाया हुआ है| वहीं तंजावुर की बर्मा कॉलोनी के 200 मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम गायब होने पर विरोध प्रदर्शन किया |
मतदाता सूची में अपना नाम गायब
आपको बता दें कि तंजावुर की बर्मा कॉलोनी के 200 मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम गायब होने पर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं| कॉलोनी के लोगों का कहना है कि, “हम 60 साल पहले म्यांमार से आए थे, हमने पिछले चुनाव में भी इसी बूथ पर मतदान किया था। अब वे कहते हैं कि मैं और मेरे पति यहां मतदान नहीं कर सकते।” ये सभी मतदाता तंजावुर निर्वाचन क्षेत्र में बर्मा कॉलोनी से थे।
पहचान पत्र देखने के बाद बताया कि मेरे पास यहां का वोट नहीं
तंजावुर की बर्मा कॉलोनी के निवासी का कहना है कि “मैं एक घंटे पहले मतदान केंद्र पर आया था, मेरी मतदाता पहचान पत्र देखने के बाद उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पास यहां वोट नहीं है। मैंने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान यहां इसी बूथ पर मतदान किया था। मैंने मतदाता पहचान पत्र के साथ अपना आधार नंबर दिखाया था।”