तमिलनाडु लोकसभा चुनाव 2024: तंजावुर की बर्मा कॉलोनी के 200 मतदाताओं के सूची से नाम गायब, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

KNEWS DESK – आज तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो रहा है | पहले चरण के चुनाव में आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है| तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान जारी है| आम जनता के बीच भी चुनाव का उत्साह छाया हुआ है| वहीं तंजावुर की बर्मा कॉलोनी के 200 मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम गायब होने पर विरोध प्रदर्शन किया |

Lok Sabha Election Date 2024 Live: तमिलनाडु के 39 लोकसभा सीटों पर कब और  कितने चरणों में होगा चुनाव... जानें पूरी डिटेल - lok sabha election 2024  dates election commission of indiaमतदाता सूची में अपना नाम गायब

आपको बता दें कि तंजावुर की बर्मा कॉलोनी के 200 मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम गायब होने पर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं| कॉलोनी के लोगों का कहना है कि, “हम 60 साल पहले म्यांमार से आए थे, हमने पिछले चुनाव में भी इसी बूथ पर मतदान किया था। अब वे कहते हैं कि मैं और मेरे पति यहां मतदान नहीं कर सकते।” ये सभी मतदाता तंजावुर निर्वाचन क्षेत्र में बर्मा कॉलोनी से थे।

7,000+ Protest Crowd Stock Illustrations, Royalty-Free Vector Graphics &  Clip Art - iStock | Peaceful protest crowd, Protest crowd walking, Black  protest crowdपहचान पत्र देखने के बाद बताया कि मेरे पास यहां का वोट नहीं 

तंजावुर की बर्मा कॉलोनी के निवासी का कहना है कि “मैं एक घंटे पहले मतदान केंद्र पर आया था, मेरी मतदाता पहचान पत्र देखने के बाद उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पास यहां वोट नहीं है। मैंने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान यहां इसी बूथ पर मतदान किया था। मैंने मतदाता पहचान पत्र के साथ अपना आधार नंबर दिखाया था।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.