माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री का बयान, “परीक्षाओं में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध की जाएगी वैधानिक कार्रवाई”

रिपोर्ट – रईस अल्वी 

संभल – 22 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही है| प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी से जब बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से बताया कि कल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शासन और प्रशासन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

 दोषी के विरुद्ध तत्काल की जाएगी कार्रवाई

आपको बता दें कि इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि कहीं पर भी अव्यवस्था होने पर दोषी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी साथ ही इस परीक्षा के लिए 8265 केंद्र व्यवस्थापक और 8265 ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के साथ इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं | इसके साथ ही परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट,430 जोनल मजिस्ट्रेट,430 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है | उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि वह तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें।

About Post Author